Indian Military Academy : भारतीय सेना को मिले 319 जाबाज,राष्ट्रपति कोविंद ने कहा ये
Indian Military Academy : आईएमए देहरादून में आज पासिंग आउट परेड हुई है, जिसमें भारतीय सेना को 319 जाबाजो की टोली मिल गई है, साथ ही अन्य देशों के 68 कैटर्स भी पास आउट हुए हैं, पासिंग आउट परेड में 387 जेंटलमैन क्रेडिट लेफ्टिनेंट देश विदेश की सेना का अभिन्न हिस्सा भी आज बन गए हैं |
Indian Military Academy : इसमें 319 सैन्य अधिकारी भारतीय सेना में भी शामिल हो गए हैं, जबकि 68 युवा अधिकारी अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालदीप और म्यांमार की सेना का हिस्सा बन गए हैं, देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी अलग-अलग देशों को 63 हजार से ज्यादा अधिकारी देने का रिकॉर्ड बना चुके हैं, आई एम ए पीओपी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद हुए, जिसमें उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी भी ली |
Indian Military Academy :
Indian Military Academy : साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को भी याद किया, साथ ही राष्ट्रपति ने कहां कि राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने वाले सैन्य अधिकारी पर हमें गर्व है, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी पीओपी में शामिल हुए |