Income Of Uttarakhand MLA : उत्तराखंड के विधायकों की आमदनी जनता से बढ़ी 4 गुना ज्यादा, जाने कौन है टॉप पर पर  

Uk Tak News
Income Of Uttarakhand MLA : उत्तराखंड के विधायकों में 70 फ़ीसदी विधायक करोड़पति हैं, उत्तराखंड में सभी विधायक 4.9 करोड रूपए की संपत्ति के मालिक है, सर्वाधिक संपत्ति वाले विधायकों की सूची में टॉप पर मंत्री सतपाल महाराज का नाम है |
Income Of Uttarakhand MLA
Income Of Uttarakhand MLA : एडीआर की तरफ से जारी हुई सूची की  माने तो सतपाल महाराज की संपत्ति 80 करोड़ रुपए से अधिक है, बीते 4 सालों में आम आदमी की तुलना में 4 गुना से ज्यादा विधायकों की आए बढ़ी है, 2017 के मुकाबले 2020 में सिर्फ प्रति व्यक्ति आय  बढ़ी है जबकि विधायकों का वेतन 2018 में 107 फ़ीसदी से ज्यादा था, वर्ष 2017 के चुनाव के बाद उत्तराखंड के वर्तमान विधायकों की संपत्ति बढ़ी है, कुल 65 विधायकों के सापेक्ष 46 विधायक करोड़पति हैं |
Income Of Uttarakhand MLA
Income Of Uttarakhand MLA : इनमें भाजपा के 54 विधायकों में से 37 है, जबकि कांग्रेस के 9 में से 8 और दो निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं, अमीर विधायकों की लिस्ट में भाजपा के विधायक 37 और कांग्रेस के 8 विधायक हैं, नेताओं की आय में इजाफा 4 गुना ज्यादा बढ़ा है, विभागों के आंकड़ों की माने तो 2017 – 18  में प्रति व्यक्ति आय ₹1,61,752 थी, जबकि मार्च 2021 में ₹2,02,895 हो गई थी, 2018 से विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का वेतन भत्ते मिलाकर 3.80 लाख, जबकि विधायकों का वेतन 3.25 लाख और मंत्रियों का वेतन करीब चार लाख प्रति माह बनता है |
Income Of Uttarakhand MLA
Income Of Uttarakhand MLA : इसके साथ ही विधायकों को कई अन्य सुविधाएं और भत्ते भी समय-समय पर दिए जाते हैं, एडीआर रिपोर्ट की माने तो उत्तराखंड के 20 ऐसे भी विधायक हैं, जिनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं, साथ ही 14 विधायकों पर गंभीर मामले भी दर्ज हैं, जिसमें से दो पर हत्या से संबंधित और एक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है, साथ ही तीन विधायकों पर महिला अत्याचार के आरोप भी लगे हैं|
Income Of Uttarakhand MLA

Income Of Uttarakhand MLA :

Income Of Uttarakhand MLA : एडीआर रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 23 फीसदी विधायक आठवीं और 12वीं पास है 65 विधायकों में से 15 ने अपने शैक्षिक योग्यता आठवीं और 12वीं उत्तीर्ण घोषित की है, जबकि 49 विधायकों ने ग्रेजुएशन किया हुआ है, महिलाओं को समान अधिकार देने पर जोर देने वाले पार्टियां महिलाओं को टिकट देने में दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं, क्योंकि एडीआर रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ नो फीसदी ही महिलाओं की सरकार में भागीदारी है, 65 विधायकों में से केवल 6 महिला विधायक हैं |
Income Of Uttarakhand MLA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *