Hen Eggs Per Day : मुर्गी ने एक दिन में दिए 31 अंडे, सब हैरान
Hen Eggs Per Day : मुर्गी का अंडे देना सामान्य बात है, लेकिन उत्तराखंड के कुमाऊं से एक अनोखी बात सामने आ रही है। जहां एक मुर्गी ने एक ही दिन में 31 अंडे देकर रिकॉर्ड बनाया।
Hen Eggs Per Day :
अल्मोड़ा जिले के बासोट में एक मुर्गी ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया। गिरीश चंद्र बुधानी का कहना है कि उन्होंने दुख मुर्गियां पाली थी और उनमें से एक मुर्गी ने 24 घंटों के अंदर 31 अंडे दिए हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। हालांकि इस बात पर हर कोई चौक जरूर गया। उनका कहना है कि उनकी मुर्गी मूंगफली खाने की शौकीन है और वह दिन में लगभग 200 ग्राम मूंगफली खा जाती है।
Hen Eggs Per Day : यह बात पूरी क्षेत्र में फैल गई, इसके बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी भी वहां पहुँचे। बता दें कि गिरीश चंद्र बुधानी ने दावा किया है कि उसकी मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे दिए हैं।
ये भी पढ़ें : फिर सवालों के घेरे में कांग्रेस, अकेले रह गए हरीश रावत