Haldwani Railway Land Encroachment : रेलवे भूमि के अतिक्रमण पर कार्यवाही के विरोध में सड़कों पर हज़ारों लोग
Haldwani Railway Land Encroachment: हल्द्वानी शहर में वनभूलपुरा क्षेत्र के रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर दिए हैं, जिस पर कार्यवाही से पहले आज हजारों लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर गए और सत्याग्रह शुरू कर दिया।
Haldwani Railway Land Encroachment:
नैनीताल हाईकोर्ट ने रेलवे जमीन अतिक्रमण मामले पर वनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की जमीन को खाली कराने का आदेश दे दिया है। जिसके बाद प्रशासन अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू करने जा रहा है। इससे पहले क्षेत्र में हजारों लोग आज सड़कों पर उतर गए और सत्याग्रह करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग करने लगे। बता दें कि रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर 4365 मकानों को ध्वस्त करने का आदेश जारी हुआ है। वहीं लोगों के इस प्रदर्शन का विपक्ष ने भी साथ दिया।
Haldwani Railway Land Encroachment: लोगों का कहना है कि वह पिछले कई दशकों से यहां रह रहे हैं और अगर उनका आशियाना उजाड़ दिया जाएगा तो कहां जाएंगे। वहीं अतिक्रमण के इलाके में चार हजार से ज्यादा मकान आ रहे हैं साथ ही कई स्कूल , मंदिर , मस्जिद और इमारतें भी ध्वस्त की जाएंगी।
ये भी पढ़ें : मंत्री के घर के लोग ही कर रहे जीएसटी की चोरी, इन्होंने लगाए आरोप