Haridwar Panchayat Election : हरिद्वार पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
Haridwar Panchayat Election : लंबे इंतजार के बाद हरिद्वार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान आगामी 26 सितंबर को होंगे तो मतगणना 28 सितंबर को की जाएगी और एक ही चरण में पंचायत चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
Haridwar Panchayat Election :
पंचायत चुनाव :
बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों के साथ हरिद्वार पंचायत चुनाव नहीं होते हैं। हरिद्वार में पंचायत चुनाव अलग से ही कराए जाते हैं। वहीं इस बार काफी लंबे समय का इंतजार के बाद तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे का कहना है कि चुनाव के नामांकन 6 से 8 सितंबर तक किए जाएंगे और 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। तो आगामी 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी साथ ही 26 सितंबर को मतदान तो 29 सितंबर को मतगणना की जाएगी।
Haridwar Panchayat Election : चुनाव की तैयारियों की बात करें तो तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। डीएम का कहना है कि प्रयास किए जा रहे हैं कि यह पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाएं।
ये भी पढ़ें : एनसीआरबी की रिपोर्ट जारी हर दिन हो रहे 80 मर्डर और हर घंटे तीन रेप