CM Dhami News : सर्द मौसम में सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश किये जारी
CM Dhami News : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्दी के मौसम में लोगों को बचाने के लिए जगह-जगह कंबल वितरित किए जाएं, साथ ही अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि सर्दी के मौसम में लोगों को सर्दी से बचाया जा सके।
CM Dhami News :
ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने कंबल वितरित करने और शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था किए जाने के साथ ही रेन बसेरो की व्यवस्था करने के निर्देश अपनी टीम को दिए हैं। इस दौरान उनकी टीम लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है। वही जिलाधिकारी देहरादून सोनिका का कहना है कि सर्दी के सीजन को देखते हुए एक बैठक आपदा विभाग के साथ भी कर ली गई है। इस दौरान एक टीम का भी गठन किया गया है जो कि व्यवस्थाओं की जांच करेगी।
ये भी पढ़ें : फिर सवालों के घेरे में कांग्रेस, अकेले रह गए हरीश रावत