Haldwani Sewage Plant: सीएम धामी ने STP- लीगेसी वेस्ट प्लांट का किया लोकार्पण, हल्द्वानी के लिए बड़ी घोषणाएं

Uk Tak News

Haldwani Sewage Plant: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सीवेज ट्रीटमेंट और लिगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया साथ ही हल्द्वानी शहर के लिए कई बड़ी घोषणाऐं भी की।

Haldwani Sewage Plant :

 

हल्द्वानी में सीएम धामी ने करोड़ों की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट और लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय ज़ू, कैथ लैब और नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने को लेकर बड़े बजट की घोषणा की। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लीगेसी बेस्ट प्लांट गौलापार में बनाया गया है, जो शहर की स्वच्छता के मद्देनजर एक बड़ा कदम है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनता के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है साथ ही इस ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता के लिए एक अहम कदम है।

Haldwani Sewage Plant

इसके अलावा सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में कैथ लैब खोलने की घोषणा की। जिससे हृदय रोगियों को इलाज में मदद मिलेगी, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राकृतिक विकास के साथ आधुनिक विकास कर रही है।

Haldwani Sewage Plant : सीएम धामी के हल्द्वानी पहुंचने पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। तो वहीं यूथ कांग्रेसियों ने काले गुब्बारे दिखाकर सीएम धामी के दौरे का विरोध भी किया, हालांकि पुलिस ने विरोध करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *