Tubewell In Uttarakhand : मंत्री और विधायक की रस्साकशी में फंसे इस ट्यूबवेल का हुआ उद्घाटन, जानिए पूरा मामला
Tubewell In Uttarakhand : देहरादून में मंत्री और विधायक की रस्साकशी में फंसे ट्यूबवेल का आज विधायक उमेश काऊ ने उद्घाटन कर दिया है, इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है।
Tubewell In Uttarakhand :
गर्मी का मौसम आने वाला है और ऐसे में लोगों के सामने पानी का बड़ा संकट देहरादून रायपुर विधानसभा में देखा जा रहा है। दरअसल यहां के लोग 2016 से पानी की मांग कर रहे हैं, मगर आज तक उनको साफ पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है। कुछ हफ्ते पहले विभाग की ओर से यहां पर ट्यूबवेल बनाने को लेकर मशीन तो तैनात कर दी थी। लेकिन इसके शिलान्यास को लेकर पेच फंसा हुआ था, जहां ट्यूबवेल बनना है वह मसूरी विधानसभा का हिस्सा है। लेकिन पानी की सप्लाई अधिकांश रायपुर विधानसभा में होनी है।
Tubewell In Uttarakhand : स्थानीय लोगों का कहना है कि उद्घाटन कोई भी करें इससे फर्क नहीं पड़ता यहां की जनता को पानी मिलना चाहिए। वहीं विधायक रायपुर उमेश काऊ का कहना है कि ट्यूबवेल के लिए उन्होंने सालों से मेहनत की है, पानी भी उन्हीं की विधानसभा को मिलना है। इसलिए शिलान्यास उन्होंने किया है, साथ ही उमेश काऊ ने कहा कि मशीन को रोककर 18 दिन बर्बाद करने का काम मंत्री जी ने किया है, उन्होंने कहा कि लोगों को तंग करना सही बात नहीं है।
ट्यूबवेल के रुके कार्यो के कारण रायपुर के लोगो मे गुस्सा बढ़ रहा था, जिस कारण आज उन्होंने सड़क भी जाम की मौके पर पहुचे। विधायक उमेश काऊ ने सड़क मार्ग चालू कराया और ट्यूबवेल के कार्यो का उद्घाटन कर दिया।