Unemployed Movement In Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं की धांधली पर युवाओं का हल्ला बोल, मांग – पहले कार्यवाही फिर परीक्षा
Unemployed Movement In Uttarakhand : उत्तराराखण्ड बेरोजगार संघ ने आज राजधानी देहरादून में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। गांधी पार्क में बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुँचे और यूकेपीएससी के सभी अधिकारियों वा कर्मचारियों की निष्पक्ष जांच के बाद ही कोई नई परीक्षा कराने की मांग उठाई।
Unemployed Movement In Uttarakhand :
राज्य में भर्ती परीक्षाओं पर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े तमाम बेरोजगार युवाओं ने आज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं का कहना है सरकार तानाशाही कर रही है ऐसे में युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने मांग उठाई कि सभी परीक्षा घोटालों की उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराई जाए साथ ही नकल करने वाले और कराने वाले के नाम हो सार्वजनिक किया जाए।
Unemployed Movement In Uttarakhand: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार का कहना है कि आयोग पर युवाओं का भरोसा नहीं रह है। उन्होंने मांग उठाई की भर्ती परीक्षा की जांच पूरी होने और नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद ही भर्ती परीक्षाएं कराई जाए। इसके अलावा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने युवाओं की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन करेंगे।