GST Tex Chori : मंत्री के घर के लोग ही कर रहे जीएसटी की चोरी, इन्होंने लगाए आरोप
GST Tex Chori : ऋषिकेश विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बिल लाओ, इनाम पाओ योजना चला रही है पर कैबिनेट मंत्री के पुत्र सरकार को ही चुना लगा रहे है साथ ही कहा की योजना के लिए बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं
GST Tex Chori :
GST Tex Chori : लेकिन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर के लोग ही जीएसटी की चोरी कर रहे हैं मंत्री और मंत्री के करीबियों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है एक संपत्ति बद्रीनाथ हाईवे से 50 किमी दूरी पर है जिसको प्रेमचंद के बेटे पियूष अग्रवाल ने खरीदी है जिसको दस्तावेज़ में खाली दिखाया है जबकि ज़मीन पर इनका ही करीब 200 गज का पुश्तैनी मकान है। लगभग 25 से 27 लाख के स्टांप लगाए हैं मतलब स्टांप चोरी का मामला है खरीदी गई ज़मीन में प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे का आधारकार्ड मेंशन है
GST Tex Chori : वही कांग्रेस नेता ने कहा है कि क्या केवल ईडी विपक्षी पार्टियों पर ही कार्यवाही करने के लिए है साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है की अपने नेताओ की भी जाँच कराए
ये भी पढ़ें : रेलवे भूमि के अतिक्रमण पर कार्यवाही के विरोध में सड़कों पर हज़ारों लोग