Guldar’s Attack : गुलदार ने 5 साल के मासूम को बनाया निवाला

Uk Tak News

Guldar’s Attack : घर के आंगन में खेल रहे 5 साल के मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया और बच्चे को आगन से उठा ले गया। मामला पौड़ी गढ़वाल के बड़ेथ गांव का है जहाँ गुलदार मां के सामने ही उसके 5 वर्ष के बच्चे को आंगन से उठा ले गया।

Guldar’s Attack : Guldar's Attack

ग्रामीणों में रोष :

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन चलाया। कड़ी खोजबीन के बाद बच्चे के आधे शव को टीम ने जंगल से बरामद कर लिया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से यह गुलदार गांव में देखा जा रहा था साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली ना होने के कारण गांव में अक्सर जंगली जानवर गाव में आ जाते हैं। जिस कारण इस तरह की घटनाएं गांव में होती रहती है। Guldar's Attack

Guldar’s Attack : घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री धन सिंह रावत ने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और गुलदार को पकड़ने के लिए निर्देश दिए साथ ही कहा कि अगर आवश्यकता है तो गुलदार को मारने के लिए विभाग से स्वीकृति भी ली जाए।

 

ये भी पढ़ें : दिल्ली के हजारों बच्चे इकट्ठे होकर बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *