Third Marriage : युवक ने की तीसरी शादी, पत्नियों ने कोतवाली में मचाया हंगामा

Uk Tak News

Third Marriage : एक व्यक्ति ने दो शादी होने के बाद तीसरी शादी भी कर ली जिसकी भनक पत्नियों को लगते ही पत्नियों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हल्ला किया दरअसल व्यक्ति की पहली शादी 2012 में हुई थी लेकिन पत्नी पति को छोड़कर मायके चली गई थी

Third Marriage :

Third Marriage

Third Marriage : जिसके बाद बिना तलाक के व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली थी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई लड़ाई झगड़े के कारण व्यक्ति ने बीबी से तलाक ले लिया इन दोनों महिलाओं से व्यक्ति के तीन बच्चे हैं और अब युवक ने तीसरी शादी भी कर ली जिसके बाद पहली दोनों पत्नियों को जब इस बात का पता चला तो वह पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई जिस पर पुलिस ने पूरा मामला सुना और व्यक्ति को भी थाने में बुला लिया फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है

Third Marriage

 

ये भी पढ़े : राष्ट्रपति ने महादेव का किया रुद्राभिषेक, प्रशिक्षु अधिकारियों को दिया शानदार लेक्चर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *