Horses Die In Kedarnath Yatra : चारधाम यात्रा में घोड़े – खच्चरों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त
Horses Die In Kedarnath Yatra : नैनीताल हाईकोर्ट चारधाम यात्रा मार्ग पर घोड़े खच्चरों की मौत के मामले में सख्त रुख अपनाया है और हाईकोर्ट ने चारोंधामों के जिला अधिकारी पशुपालन विभाग और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है जिसके तहत 2 हफ्तों के अंदर जवाब पेश करना होगा।
Horses Die In Kedarnath Yatra :
जनहित याचिका पर सुनवाई :
नैनीताल हाईकोर्ट में घोड़े खच्चरों के मौत के मामले में आज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आर सी खुल्बे की खंडपीठ ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इसके अलावा यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए एक कमेटी का गठन करने के लिए भी कहा है। दरअसल पशु प्रेमी गौरी मौलखी ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है। जिसमें कहा गया है कि चारों धामों में 20 हजार से ज्यादा घोड़े खच्चरों का प्रयोग यात्रियों को लाने जाने में और सामान ढोने के लिए किया जा रहा है। लेकिन इसमें ज्यादातर घोड़े बीमार हैं और इन पर आवश्यकता से ज्यादा बोझ लाद दिया जाता है।
इतना ही नहीं इस याचिका में यह भी कहा गया है कि यात्रा मार्ग पर घोड़े -खच्चरों के लिए कोई पशु चिकित्सक, चारा और पानी या छप्पर की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
Horses Die In Kedarnath Yatra : दरअसल अभी तक लगभग 600 से ज्यादा घोड़ों की मौत हो चुकी है। वहीं चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में घोड़े खच्चरों की मौत को लेकर राज्य सरकार पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें : कमजोर बूथों को मजबूत करने पर भाजपा का मंथन जारी