God Shiv Heights Temple : शिव का सबसे ऊंचा मंदिर पर्यटकों के लिए बन रहा आकर्षण का केंद्र
God Shiv Heights Temple : उत्तराखंड में मंदिरो की तादात सबसे ज्यादा है लेकिन एक ऐसा शिव मंदिर भी उत्तराखंड में ही है जो शिव भगवान का सबसे ऊंचाई वाला मंदिर है शिव का मंदिर पर्यटकों को काफी लुभाता है शिव के इस मंदिर पर देश – विदेश से भारी संख्या में लोग पहुंचते है |
God Shiv Heights Temple : इस मंदिर की ऊंचाई 3681 मीटर है और मंदिर लगभग 5 हजार साल पुराना है ये मंदिर रुद्रप्रयाग जिले में है जिसको तुंगनाथ के नाम से जाना जाता है तुंगनाथ मंदिर अपने सौन्दर्य के लिए जाना जाता है यही एक ऐसा क्षेत्र है जहा बुग्याल की दुनिया में सीधा प्रवेश किया जाता है पर्यटक इस क्षेत्र को मिनी स्विट्ज़रलैंड का नाम भी देते है
God Shiv Heights Temple :
God Shiv Heights Temple : कहा जाता है की महाभारत के युद्ध के बाद पांडव भगवान् शिव से माफ़ी मांगने के लिए हिमालय की और आये थे मगर शिव उनको माफ़ नहीं करना चाहते थे इसलिए शिव बैल के रूप में हिमलय से गुप्तकाशी आ गए थे मगर बैल के रूप में शिव को पांडवो ने पहचान लिया जिसके बाद भगवान् शिव ने अपने अंगो को पांच अलग अलग जगह पर डाल दिया जिसमे से एक तुंगनाथ है ज्यादा बर्फ़बारी होने के चलते भगवन शिव के कपाट शीतकाल के लिए बंद किये जाते है |
