Shraddha Murder Case : प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने दिल्ली आकर दी दर्दनाक मौत, किए 35 टुकड़े

Uk Tak News

Shraddha Murder Case : राजधानी दिल्ली से प्रेम प्रसंग की एक खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। जहां एक व्यक्ति ने लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करके उसके टुकड़े कर दिया इतना ही नहीं उस युवक ने शव के टुकड़े कर उसे फ्रिज में रखा और एक-एक करके जंगल में फेंकता रहा। दिल्ली पुलिस 5 महीने पहले की वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया है और आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार भी कर लिया है।

 

Shraddha Murder Case :  Shraddha Murder Caseये है पूरा मामला :

Shraddha Murder Case :

दरअसल 5 महीने पहले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहते हैं और उनकी 26 साल की बेटी श्रद्धा मुंबई के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है। जहां उसकी मुलाकात आफताब अमीन से हुई थी और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और इस रिश्ते की जानकारी परिवार वालों को लगने के बाद उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों ने ही मुंबई छोड़ दिया और दिल्ली में आकर रहने लगे। लेकिन कुछ समय बाद जब श्रद्धा का नंबर बंद आ रहा था और पिता को अपनी बेटी की कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना देते हुए एफआईआर दर्ज कराई।

Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case : पुलिस की जांच शुरू हुई और आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद उसने बताया की श्रद्धा उस पर शादी के लिए दबाव बनाती थी जिसको लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी और 18 मई को इसी झगड़े के कारण उसने श्रद्धा का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी इतना ही नहीं उसने शव को आरी से काटकर 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रख दिया। जिसके बाद उसने शव को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। वहीं अब पुलिस श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को ढूंढने में लगी हुई है

बता दें की आफताब ने लगभग 18 दिनों तक युवती के शव को अपने घर में रखा और रात के 2:00 बजे उसके शव टुकड़ों को अलग-अलग जगहों में फेंकता था।

 

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री धामी ने ऐतिहासिक गौचर मेले का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *