Food Grain Atm In Uttarakhand : अब राज्य में एटीएम से मिलेगा अनाज , लगेगी मशीनें

Uk Tak News

Food Grain Atm In Uttarakhand : उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही नई योजना शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश में फूड ग्रेन एटीएम लगाया जाएगा और इस योजना को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा यानी अब राशन लेने के लिए दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Food Grain Atm In Uttarakhand :   

Food Grain Atm In Uttarakhand

फूड ग्रेन एटीएम :

खाद्य मंत्री रेखा आर्य का कहना है प्रदेश में जल्द ही फूड ग्रेड योजना लागू की जाएगी। जिस तरीके से लोग एटीएम मशीन के द्वारा अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकालते हैं। उसी तरह अब आम जनता एटीएम से अनाज मिल जायेगा। वर्तमान में उड़ीसा और हरियाणा केवल 2 राज्यों में योजना चल रही है और अगर उत्तराखंड में योजना शुरू हो जाती है, तो ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा। पहला अनाज एटीएम राजधानी देहरादून में लगाया जाएगा। जिसके लिए विश्व खाद्य योजना के तहत मंजूरी दी जा चुकी है।

Food Grain Atm In Uttarakhand

Food Grain Atm In Uttarakhand : रेखा आर्य का कहना है कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट की तरह शुरू किया जाएगा और जल्द ही मशीनें भी राज्य सरकार को मिल जाएंगे। फूड ग्रेन योजना के तहत  ग्रेन एटीएम नॉर्मल एटीएम की तरह कार्य करेगा और इसमें भी स्क्रीन होगी राशन कार्ड धारक और यह मशीन बड़े भंडार से जुड़ी रहेगी , राशन कार्ड के साथ ही अंगूठा स्कैन करने और अनाज का मूल्य डालकर पेमेंट किया जाएगा और राशन उपलब्ध हो जाएगा ।

Food Grain Atm In Uttarakhand

 

ये भी पढ़ें : भारत में लाखों बच्चे हो रहे डायबिटीज के शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *