CM Dhami In Vikasnagar : खेल समारोह में झूमे सीएम धामी, बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
CM Dhami In Vikasnagar : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पजिटीलानी मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक समारोह में शामिल हुए आज कार्यक्रम का समापन था और इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही समारोह में झूमते हुए भी नजर आए।
CM Dhami In Vikasnagar :
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे सीएम :
खेलकूद समारोह में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जहां खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सबके बीच खुद को झूमे से भी नहीं रोक पाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खील हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है इसके अलावा उन्होंने चंपावत में मिली भारी जीत पर जनता का आभार जताया। दरअसल विकासनगर के पजिटीलानी मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन होना था और इस दौरान सीएम धामी में कार्यक्रम में शामिल हुए
उन्होंने पजिटीलानी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पेयजल योजना का निर्माण और फटेऊ गांव से डांडा छानी तक मोटर मार्ग का निर्माण करने की घोषणा की।
CM Dhami In Vikasnagar : इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि लगभग 17 साल बाद यहां खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जिसके लिए मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आप सबके बीच मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में आया हूं और कहा कि खेलकूद जीवन में उदासी और निराशा को दूर करता है।