Elon Musk On Sexual Abuse : एलोन मस्क पर यौन शोषण करने का आरोप
Elon Musk On Sexual Abuse : दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क पर एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसको लेकर ट्विटर पर एलोन मस्क की आलोचना हो रही है। जिस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया है।
Elon Musk On Sexual Abuse:
महिला का आरोप :
एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, अक्सर एलोन मस्क सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन पर एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि मामले को निपटाने के लिए 2 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं। ट्विटर पर इस को लेकर अमेरिकी बिजनेसमैन ने भी एलन मस्क की आलोचना की है।
Elon Musk On Sexual Abuse : बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक यौन शोषण का यह मामला 2016 का है यौन शोषण के आरोप पर एलन मस्क ने मेल में जवाब लिखा कि अगर कोई यौन शोषण जैसे मामले में लिप्त होते तो उनके 30 साल के कैरियर में इससे पहले कोई मामला क्यों नहीं आया मस्क ने इस स्टोरी को राजनीति से प्रेरित एक हिट पीस बताया है।
ये भी पढ़ें : चारधाम में दर्शनों के लिए लागू होगा यह सिस्टम , नहीं होगी समस्या