Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड बनेगा पर्यटन केंद्र, सीएम धामी का राउंड टेबल डिस्कशन
Uttarakhand Tourism : उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए आज राउंड टेबल डिस्कशन की बैठक की गई जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए।
Uttarakhand Tourism : 
व्यवसायियों से फीडबैक :
राज्य सरकार ने आज प्रदेश के सभी होटल कारोबारियों के साथ एक राउंड टेबल डिस्कशन किया। जिसमें सीएम धामी ने होटल व्यवसायियों से फीडबैक लिया और पर्यटन को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। पर्यटन विकास बोर्ड की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन हमारे राज्य का मुख्य आधार है जिस सोच के साथ उत्तराखंड का निर्माण हुआ है। उस सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा का विस्तार किया गया है।
अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण किया जा रहा है। देशभर के होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग और निवेशक आए हैं। सरकार से जो भी अपेक्षा की गई हैं सभी सुझावों पर विचार किया गया।
Uttarakhand Tourism : वहीं पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि कि पिछले 3 सालों में उत्तराखंड में 50 से ज्यादा फाइव स्टार और 1 स्टार होटल प्रदेश में आए हैं जिससे यहां की आर्थिकी और पर्यटन को बढ़ावा मिला है
ये भी पढ़ें : केदारनाथ में ड्यूटी कर रहे पीआरडी जवानों को नौकरी से हटाया