Champawat By Election : चंपावत उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक बने भुवन कापड़ी
Champawat By Election : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनकी विधानसभा सीट खटीमा से हराने वाले भुवन कापड़ी को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने भुवन कापड़ी को चंपावत उपचुनाव के पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है।
Champawat By Election :
चंपावत पर उपचुनाव:
उत्तराखंड में जल्द ही चंपावत सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे। लेकिन प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके लिए पार्टी ने उपचुनाव कराने की रणनीति सेट कर ली है जिसके लिए चंपावत से विधायक बनकर आए कैलाश गहतोड़ी से इस्तीफा दिया।
Champawat By Election : 
मंथन शुरू :
Champawat By Election : वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने चंपावत से उपचुनाव में विपक्ष की ओर से कौन रहेगा अभी यह तय है तो नहीं हो पाया है। लेकिन कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए रणनीति पर मंथन करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कांग्रेस ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह और खटीमा से विधायक भुवन कापड़ी को उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर ही चंपावत में प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।
Champawat By Election: कांग्रेस ने 2002 से लेकर 2022 तक हेमेश खर्कवाल को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसमें हिमेश करगवाल ने दो बार कांग्रेस को चंपावत से जीत भी दिलाई है, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी कौन होगा, यह पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा।
ये भी पढ़ें : एलन मस्क ने खरीद डाला टि्वटर, बड़े बदलाव