Elephant Ruckus : दो पालतू हाथियों ने मचाया उत्पात, मची अफरा-तफरी
Elephant Ruckus : रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के दो पालतू हाथियों ने अचानक उत्पात मचा दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तो वहीं वाहनों की लंबी कतार के चलते जाम भी लग गया। इतना ही नहीं बस्ती में घुस गए भी इन हाथियों ने उत्पात मचाया। जिसके बाद इस इलाके में भी हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने को लेकर दौड़ गए।
Elephant Ruckus : गजराज भयभीत :
कुछ देर बाद हाथियों का उत्पाद हल्द्वानी प्राइवेट बस अड्डे पर पहुंचा। यहां भी इन्होंने बीच सड़क पर रुककर सड़क को जाम कर दिया। हालाकिं दोनों हाथियों पर सवार होकर महावतों ने काफी कंट्रोल किया, जिस कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इस मामले में कॉर्बेट पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत कुमार का कहना है कि कालागढ़ से गजराज और शिवगंगे नामक हाथियों को हल्द्वानी के फतेहपुर में टाइगर रेस्क्यू के लिए रवाना किया था। हल्द्वानी के लिए रवाना होने के दौरान ज्यादा ट्रैफिक और भीड़भाड़ के साथ ही वाहनों के होरन बजने के कारण नर हाथी गजराज भयभीत हो गया था।
Elephant Ruckus : फिलहाल इन हाथियों को आज आम डंडा में रोका गया है ओर उनकी देखभाल की जा रही है और उन्हें चूना खान के लिए रवाना किया जाएगा। हाथियों द्वारा मचाए गए उत्पात की मौके पर मौजूद कई लोगों द्वारा मोबाइल फोन में तस्वीरें भी कैद की गई हैं।
ये भी पढ़ें : गर्भवती महिला के पेट पर महिला पुलिसकर्मी ने रखा पैर?