Sushila Tiwari Medical College: सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर जाना मारीजों का हाल, दिया आश्वासन
Sushila Tiwari Medical College : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी शहर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आज एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया, इसके बाद वो सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति की जाएगी।
Sushila Tiwari Medical College :व्यवस्थाओं का जायजा :
अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने मरीजों से उनका हाल जाना साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सीएम धामी ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए जिन भी चीजों की जरूरत है उसका प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाए जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा सके।
Sushila Tiwari Medical College : इससे पहले सीएम धामी एचएमटी फैक्ट्री पहुंचे जहां उन्होंने एचएमटी के पूर्व कर्मचारियों से बातचीत की और कहा कि इस भूमि के बेहतर उपयोग के लिए राज्य सरकार मास्टर प्लान बनाएगी।
ये भी पढ़ें : देश में Digital Rupee की हुई शुरूआत, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल