School Bus : जल्दबाज़ी करना पड़ा भारी , पानी के तेज बहाव में बह गई स्कूल बस

Uk Tak News

School Bus : इन दिनों उत्तराखंड में भारी बरसात का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। जिसकी चपेट में स्कूल की बस आ गई है।

School Bus :

पानी के बहाव में बही :

मामला उत्तराखंड के टनकपुर का है जहां पानी के तेज बहाव में स्कूल बस आकर पलट गई। बता दें कि टनकपुर में बरसाती किरोड़ा नदी के बहाव से ड्राइवर ने बस को निकालना चाहा। मगर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते पानी के बहाव में बस बह गई। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे स्कूल बस में चालक और परिचालक ही मौजूद थे। नदी में बस के बहने के दौरान चालक और परिचालक दोनों ने बस से निकलकर अपनी जान बचा ली जिसमें ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आई। जबकि परिचालक बिल्कुल सही सलामत है।

School Bus

 

School Bus : उत्तराखंड में नदी नाले उफान पर हैं ऐसे में सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है। आपसे अनुरोध है कि इस तरह की जल्दबाजी न करें जल्दबाजी करना आपको भारी पड़ सकता है।

School Bus

 

ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में जिलाधिकारी सोनिका, किए ताबड़तोड़ निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *