Delhi Government : कोरोना के बढ़ते के केसों पर दिल्ली सरकार सख्त
Delhi Government : राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर दिल्ली सरकार ने सख्ती दिखाते हुए अब मास्क ना पहनने पर 500 rs. का जुर्माना लगाया है।
Delhi Government : आदेश जारी :
दिल्ली में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर 500 rs. का जुर्माना लगेगा। दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते केसों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह फैसला लेते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने पर 500 rs. का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि सरकार द्वारा प्राइवेट कारों में इसकी छूट दी गई है।आदेश के अनुसार कार में अकेले सफर करने वाले व्यक्ति पर यह जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।
Delhi Government : सरकार के इस आदेश के बाद मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन ने मास्क का उपयोग करने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 2146 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें : ड्रग्स पर शिकंजे के लिए पुलिस का टोल फ्री नंबर जारी