Crash Fire Tender : उत्तराखंड में भेजे गए 7 क्रैश फ़ायर टेंडर , ज़िलों में बने हेलीपेड पर लगाए जाएँगे
Crash Fire Tender : केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना को हवाई मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ जनता के लिए और अधिक किफायती बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड में आज 7 क्रैश फ़ायर टेंडर भेजे गए है जो की उत्तराखंड के अलग अलग ज़िलों में बने हेलीपेड पर भेजे जाएँगे जिसके लिए आज अग्निशमन विभाग की ओर से इनका ट्रायल किया गया है
Crash Fire Tender :
हवाई अड्डों पर विमान बचाव और अग्निशमन में उपयोग के लिए इन क्रैश फ़ायर टेंडर को डिज़ाइन किया गया है । वही अग्निशमन डिप्टी डायरेक्टर एस॰के॰ राणा का कहना है की नागरिक उडयन मंत्रालय ने रीजनल कंनेक्टिविटी को लेकर योजना चलाई हुई है, जिसमें की उत्तराखंड को भी चयनित किया है
Crash Fire Tender : इस उत्तराखंड सरकार को नागरिक उडयन विभाग की ओर से 7 क्रैश फ़ायर टेंडर प्राप्त हुए है अब इनकी टेस्टिंग करने के बाद इनको उत्तराखंड के अलग अलग ज़िलों में बने हेलीपेड पर लगाया जाएगा
उत्तराखंड कैबिनेट की हुई अहम बैठक , इन प्रस्तावों पर लगी मुहर