Guldar In Girls Hostel : गर्ल्स हॉस्टल में घुसा गुलदार, 380 छात्राएं कमरों में बंद
Guldar In Girls Hostel : श्रीनगर में गुलदार ने अपना आतंक मचाया हुआ है। इस कारण लोगों में डर का माहौल है। श्रीनगर में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार आ गया। जिसके बाद गर्ल्स हॉस्टल स्टाफ सहित छात्राओं में अफरा.तफरी मच गई।
Guldar In Girls Hostel :
सर्च ऑपरेशन :
हॉस्टल में मौजूद 380 छात्राएं अपने कमरों में ही कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीमें पहुंची। वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान छात्राओं को हॉस्टल में ही रहने को कहा गया है। सर्च ऑपरेशन टीम गोकुलदास के पंजों के निशान मिले हैं। गर्ल हॉस्टल में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण गुलदार का अभी तक पता नहीं लग पाया है। बता दें कि इस परिसर में क्या गर्ल्स हॉस्टल है और इनमें लगभग 380 छात्राएं रहती हैं।
Guldar In Girls Hostel : वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर गुलदार को ढूंढ रही है। इसके अतिरिक्त जगह जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं ताकि गुलदार को आसानी से पकड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते के केसों पर दिल्ली सरकार सख्त