Cricket Match In Uttarakhand : मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल ने तिरंगा फेहराकर खिलाड़ियों में जोश भरा
Cricket Match In Uttarakhand : उत्तराखंड में हो रहे वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज में आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे।
उन्होंने स्टेडियम पंहुचकर इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स मैच का आनंद लिया।
Cricket Match In Uttarakhand :
Cricket Match In Uttarakhand : इससे पहले राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और देवभूमि में सभी का स्वागत किया।साथ ही मैच के दौरान मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल ने तिरंगा फेरा कर खिलाड़ियों में जोश भरा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज के दौर में रोड सेफ्टी से सम्बन्धित नियमों का पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन इस दिशा में जन जागरूकता का कार्य करेगा।

Cricket Match In Uttarakhand : उन्होंने कहा कि क्रिकेट का यह आयोजन उत्तराखण्ड में खेलों को बढ़ावा देगा और उत्तराखण्ड को पहचान दिलाने में मददगार होंगे। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
