Corona Update 17 Jan: प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना बढ़ती रफ्तार
Corona Update 17 Jan : उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियां तो लगा दी हैं। लेकिन कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आज राज्य में 3295 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और चार मरीजों की मौत भी हुइ्र है। वहीं अब राज्य में कोरोना एक्टिव केसों कर संख्या बढ़कर 18196 पहुंच चुकी है।
Corona Update 17 Jan:
आज आये कोरोना मरीजों का आंकड़ा :
अल्मोड़ा -111
बागेश्वर-39
चमोली–137
चम्पावत- 45
देहरादून-987
हरिद्वार–352
नैनीताल–546
पौड़ी गढ़वाल- 289
पिथौरागढ़- 60
रुद्रप्रयाग- 53
टिहरी गढ़वाल -65
उधमसिंगनगर-568
उत्तराकाशी-43
ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव की बदली तारीख, अब इस तारीख में होंगे चुनाव