CM Big Disclosure : बड़ा खुलासा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खर्च कर डाले 80 करोड रुपए

Uk Tak News

CM Big Disclosure : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखबारी विज्ञापनों और होर्डिंग पर ₹80 करोड रुपए खर्च कर डाले हैं RTI से इसका बड़ा खुलासा हुआ है, अपने छोटे से कार्यकाल में विज्ञापन और होर्डिंग्स पर 80 करोड़ करोड़ रुपए मुख्यमंत्री धामी ने अपनी इमेज बनाने के लिए कर डाले हैं |

CM Big Disclosure

CM Big Disclosure : उत्तराखंड राज्य में चुनाव हैं, और रैलियों पर पूरी तरह से पाबंदी हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार सिर्फ वर्चुवली माध्यम से किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री ने ₹80 करोड रुपए खर्च कर डाले, आपको बता दें कि देहरादून के रहने वाले जे एस रिसम ने आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी, कि मुख्यमंत्री ने अब तक विज्ञापनों पर कितना कर्ज खर्च किया है |

CM Big Disclosure :

CM Big Disclosure

CM Big Disclosure : जिसमें सूचना विभाग ने जवाब भेजा जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रिंट मीडिया को विज्ञापन पर 60,98,56,449 रुपए खर्च किए, जबकि होल्डिंग्स पर 18 करोड़ 58 लाख खर्च किए करीब 80 करोड की राशि प्रिंट मीडिया पर खर्च की, जिसमें अभी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विज्ञापनों का खर्च पता नहीं है |

ये भी पढ़ें : प्रदेश में नहीं थम रही कोरोना बढ़ती रफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *