CORONA UPDATE 14 JAN : प्रदेश में हजारों की संख्या से कोरोना का कहर जारी
CORONA UPDATE 14 JAN : उत्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। आज पूरे प्रदेश में कोरोना के 3200 नए मामले आए हैं और अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 12349 हो चुकी है, साथ ही तीन मरीजों की मौत भी हुई है।
CORONA UPDATE 14 JAN :
आज कोरोना मरीजों का आंकड़ा-
अल्मोड़ा -165
बागेश्वर-38
चमोली–40
चम्पावत- 46
देहरादून-1030
हरिद्वार–543
नैनीताल–494
पौड़ी गढ़वाल- 131
पिथौरागढ़- 58
रुद्रप्रयाग- 52
टिहरी गढ़वाल -112
उधमसिंगनगर-429
उत्तराकाशी-62
ये भी पढ़ें: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मौके पर पहुंचे रेल मंत्री