Cooperative Recruitment Scam : सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सचिवालय को घेरा
Cooperative Recruitment Scam : सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर आज कांग्रेस ने सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए साथ ही कहा कि सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत अपने पद से तत्काल इस्तीफा भी दें।
Cooperative Recruitment Scam : 
आज कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया और मांग उठाई की सहकारिता भर्ती घोटाले में चल रही जांच को निष्पक्ष तरीके से पूरा किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
Cooperative Recruitment Scam : नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने पहली बॉल पर छक्का मारने की कोशिश की है। कल रात में आदेश आया कि अब कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करण महारा होंगे और आज सुबह वह कांग्रेस की टीम को लेकर सचिवालय गेट पर धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मोर्चा भी खोला। उन्होंने कहा कि घोटाले के बाद सरकार ने बिल्ली को ही दूध की रखवाली के लिए बैठाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगाई मुहर