Amarnath Yatra 2022 : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए ऐसे करें पंजीकरण
Amarnath Yatra 2022 : अमरनाथ यात्रा के लिए अब रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए एसबीआई, अन्य बैंकों के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं में ऑफलाइन पंजीकरण किया जा रहा है।
Amarnath Yatra 2022 :
अमरनाथ यात्रा इस साल 43 दिन तक चलेगी और इसमें 6 से 8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इस यात्रा में जाने के लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराने के साथ 13 से 75 साल की उम्र के लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा साथ ही पंजीकरण के लिए 120 रूपये चुकाने होंगे। वहीं यात्रा में जानें के लिए श्राइन बोर्ड के मोबाइल एप और वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
Amarnath Yatra 2022 : बाबा बर्फानी के दर्शन और अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रशासन ने शौचालय और पीने की पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें: सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सचिवालय को घेरा