Comedian Kapil Sharma : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पर बनेगी बायोपिक, हुआ ऐलान
Comedian Kapil Sharma : मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लाइफ स्टोरी अब बड़े पर्दे पर नजर आयेगी। अब कपिल शर्मा के फैंन्स को और ज्यादा जानने का मौका मिलेगा। कपिल शर्मा की लाइफ पर बायोपिक बनने जा रही है। जो डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा बनायेंगे। फिल्म का नाम होगा ‘फनकार’ जो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी।
Comedian Kapil Sharma : फिल्म निर्माता महावीर जैन ने इस बात का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘दर्शकों के लिए लाने को उत्सुक, देश के सबसे बड़े फनकार की कहानी, कपिल शर्मा’। हालाकिं अभी कपिल का रोल को कौन निभायेगा या कपिल शर्मा खुद इस रोल को निभायेंगे ये तय नहीं हुआ है। फिल्म में कपिल की जिंदगी के कई अनकहे किस्से दिखाई देंगे।
Comedian Kapil Sharma :
Comedian Kapil Sharma : आपको बता दें कपिल शर्मा एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। उनके फेमस शो साल 2013 से ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी पर रहता है और कपिल अपनी कॉमेडी के लिए देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हैं। अपने टैलेंट के दम पर कपिल टीवी शो और छोटे-छोटे कॉमेडी शो में अपनी पहचान बनाई है। आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं
ये भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार