Colonel Kothiyal Resigns : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल कोठियाल का इस्तीफा
Colonel Kothiyal Resigns : उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। जहां राज्य में आम आदमी पार्टी से सीएम फ्रेश रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, इसके अलावा पार्टी से भूपेश उपाध्याय ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
Colonel Kothiyal Resigns :
पार्टी से इस्तीफा :
इस बता कि जानकारी कर्नल अजय कोठियाल सोशल मीडिया के जरिए देते हुए कहा कि “पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ।”
Colonel Kothiyal Resigns : उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। जिसके बाद उन्हें पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी घोषित किया था। लेकिन चुनाव के दौरान कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से हार गए थे। वहीं पार्टी से उनके इस्तीफे के बाद अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी वजूद नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि चुनाव के दौरान उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
ये भी पढ़ें : कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर इंडियन जलवे , फिल्मों की स्क्रीनिंग