CM Dhami Walk In Heavy Rain : भारी बारिश के बीच सैर पर निकले सीएम धामी , लोग उत्साहित

Uk Tak News

CM Dhami Walk In Heavy Rain : उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी जब भी किसी जिले का क्षेत्र के दौरे पर होते हैं। तो उस दौरान वहां पर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो खबरों की सुर्खियां बन जाता है। वहीं अब रुद्रप्रयाग के दौरे पर थे इस दौरान हो सुबह-सुबह भारी बारिश के बीच छाता लेकर सैर पर पर निकल पड़े।

CM Dhami Walk In Heavy Rain :


CM Dhami Walk In Heavy Rain : सीएम धामी रुद्रप्रयाग दौरे पर तिलवाड़ा के गेस्ट हाउस में रुके थे और सुबह-सुबह वह बिना किसी सिक्योरिटी के छाता लेकर सैर पर निकल पड़े और केदारनाथ हाईवे पर एक पुरी ढाबे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और यात्रियों से बातचीत की। वहीं सीएम धामी को अपने बीच इस तरह से पाकर हर कोई हैरान जरूर था।

CM Dhami Walk In Heavy Rain : बता दे कि सीएम धामी ने इस दौरान ढाबे में चाय की चुस्की ली और चाय पर चर्चा भी की। वहां मौजूद सभी लोग सीएम के इस सरल स्वभाव की तारीफ कर रहे थे। वहीं बातचीत के दौरान व्यापारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान उनका व्यापार बेहतर चल रहा है जिसको सुनकर सीएम धामी प्रभावित भी हुए।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर के कपकोट में महसूस हुए भूकंप के झटके

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *