Earthquake In Uttarakhand : बागेश्वर के कपकोट में महसूस हुए भूकंप के झटके
Earthquake In Uttarakhand : उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से एक बार फिर की डोली है। बता दें कि बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही है, भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड राज्य संवेदनशील माना जाता है।
Earthquake In Uttarakhand :
भूकंप का केंद्र :
वहीं आज कपकोट के सौंग क्षेत्र में भूकंप के झटके दिन में 3:37 बजे पर महसूस किए गए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान और जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है। आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र कपकोट के इंटर कॉलेज के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर था और 3.9 की तीव्रता पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। बता दें की प्रदेश में भूकंप के मद्देनजर 5 संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किए गए हैं।
Earthquake In Uttarakhand : राज्य के संवेदनशील जोन में नैनीताल, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, हरिद्वार और अल्मोड़ा देहरादून और टिहरी जबकि अति संवेदनशील जोन में चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले आते हैं।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी पहुंचे रुद्रप्रयाग, इन योजनाओं का किया लोकार्पण