CM Dhami Decision : सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने के लिए सीएम धामी का बड़ा फैसला
CM Dhami Decision : राज्य में सरकारी खर्चों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। अब कोई भी सरकारी कार्यक्रम होटलों में नहीं किए जाएंगे और इसको लेकर सीएम धामी ने मुख्य सचिव को आदेश जारी कर दिए हैं।
CM Dhami Decision : आदेश जारी :
दरअसल राजधानी देहरादून में सरकारी कार्यक्रम निजी होटलों या स्थानों पर किए जाते थे। जिस कारण सरकार को काफी रकम चुकानी पड़ती थी। अब सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने के लिए सीएम धामी ने एक फैसला लिया है। जिसके तहत अब कोई भी सरकारी कार्यक्रम निजी होटलों या संस्थानों में नहीं किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को आदेश दिए दे दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि यह नियम हर जिले में लागू किया जाए। सीएम धामी ने इस फैसले पर कहा है कि अब सरकारी कार्यक्रम निजी होटलों या संस्थानों में ना होकर मुख्य सेवक सदन में कराए जाएंगे।
CM Dhami Decision : बता दें कि राज्य सरकार कर्ज के बोझ में दबी हुई है। ऐसे में सरकारी खर्च को कम करने के लिए सीएम धामी की इस पहल को सराहा जा रहा है। जिससे ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ ना कुछ आर्थिक बोझ जरूर कब होगा।
ये भी पढ़ें : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाई देंगे ये एक्टर