Rahul Gandhi Rally In Delhi : दिल्ली में गरजे राहुल गांधी, बोले असली मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा

Uk Tak News

Rahul Gandhi Rally In Delhi : भारत जोड़ो यात्रा आज अपने 108वें दिन देश की राजधानी दिल्ली में पहुँची। यह राहुल गांधी भाजपा पर जमकर बरसते हुए नजर आए।

Rahul Gandhi Rally In Delhi :

Rahul Gandhi Rally In Delhi

दिल्ली की सीमा पर ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद रहे। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई लोगों का हुजूम भी बढ़ता गया और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुई तब मैं सोच रहा था कि नफ़रत को मिटाने की ज़रूरत है। मेरे दिमाग में था कि इस देश में हर जगह नफरत फैली हुई है, लेकिन जब मैंने चलना शुरू किया, तब सच्चाई बिल्कुल अलग थी।

उन्होंने कहा कि मीडिया के चैनल्स 24 घंटा नफरत फैलाने का काम करते हैं, 24 घंटा हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम करते हैं। लेकिन यह सच्चाई नहीं है‌। मैं कन्याकुमारी से यहां तक चला हूं, यह सच्चाई नहीं है। ये मीडिया में फैलाया जाता है। यह देश एक है। मैं सड़कों पर लाखों लोगों से मिला हूं। सारे के सारे एक दूसरे से प्यार करते हैं, गले मिलते हैं।

Rahul Gandhi Rally In Delhi

Rahul Gandhi Rally In Delhi : बता दें कि 3 तारीख़ को जब यात्रा फिर से शुरू होगी तब दिल्ली में आधा दिन चलने के बाद उत्तर प्रदेश जाएगी। उसके बाद फिर से हरियाणा में जाएगी और 30 जनवरी से पहले जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे जहां राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे

ये भी पढ़ें : कोविड-19 की तैयारियों को लेकर की जाएगी मॉक ड्रिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *