Baba Neem Karoli : कैंची धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कई हस्तियों की बदली किस्मत

Uk Tak News

Baba Neem Karoli : आज कैंची धाम के स्थापना दिवस पर लगभग 2 साल बाद मेले का आयोजन किया गया है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कैंची धाम मेले के लिए सुबह से ही लोग यहां पहुंच रह हैं।

Baba Neem Karoli :Baba Neem Karoli :

लाखों संख्या में श्रद्धालु :

धाम में लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दर्शन कर रहे हैं। अनुमान लगाया गया है कि दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु आज यहां दर्शन करेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक रूट डायवर्ट और सभी खास इंतजाम किए गए हैं। कैंची धाम में आज आने के लिए शटल सेवा लगाई गई है इसके अलावा लगभग 20 किलोमीटर तक का क्षेत्र कोड जोन में रखा गया है। यहां श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मालपुए दिए जाते है।

Baba Neem Karoli :

Baba Neem Karoli

साल 1964 से कैंची धाम मंदिर में हर साल 15 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। हर साल लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं। बाबा नीम करौली की महिमा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी और अल्मोड़ा मार्ग पर कैंची धाम मंदिर स्थित है और इस मंदिर के संस्थापक बाबा नीम करौली महाराज हैं। जिनको भगवान का अवतार माना जाता है। फेसबुक मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के संस्थापक स्वीट जॉब के साथ ही कई बड़ी हस्तियां बाबा के भक्त हैं। कहा जाता है कि स्वीट जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग जब बाबा की शरण में आए थे उसके बाद से ही उनकी किस्मत बदल गई।

Baba Neem Karoli

Baba Neem Karoli : मान्यता है कि यहां दर्शन से मनोकामना पूरी होती है और बाबा नीम करौली को किस्मत बदलने वाले बाबा कहा जाता है। कहा तो यह भी जाता है कि यहां से कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता है इसके अलावा बाबा नीम करौली महाराज के चमत्कारों के किस्से कई श्रद्धालु सुनाते हैं।

 

ये भी पढ़ें : गृह मंत्री अमित शाह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *