Aiims Advisory For Momos : मोमोज ने ले ली आदमी की जान
Aiims Advisory For Momos : मोमोज खाने के शौकीन लोगों के लिए एक बुरी खबर है। हाल ही में मोमोज खाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिसको लेकर एम्स ने भी चेतावनी जारी की है।
Aiims Advisory For Momos :
मोमो खाने से मौत :
दिल्ली के एक 50 साल के व्यक्ति की मोमोज खाने से मृत्यु हो गई। जिस पर एम्स का कहना है कि जांच में पता चला है की व्यक्ति ने मोमोज को बिना चबाए ही निगल लिया था। जिस कारण उनकी सांस की नली में मोमो फंस गया जिससे उसका दम घुट गया और मोमो खाने से उसकी मृत्यु हो गई। मोमोज खाने के लिए एम्स ने भी एडवाइजरी जारी की है और मोमोज खाने का सही तरीका बताया है। एम्स का कहना है कि अगर आप मोमोज खाने के शौकीन हैं। तो ऐम्स की एडवाइजरी को अनदेखा ना करें,
दिल्ली एम्स का कहना है कि मोमोज चिकना और फिसलने वाला होता है। यदि कोई मोमोज को ठीक से नहीं चबाएगा उसको निकाल लेगा तो उसका दम घुट सकता है। इसलिए हमेशा इस बात का खास ध्यान रखें।
Aiims Advisory For Momos :आज के समय में दुनिया भर में मोमोज को बड़े शौक से खाया जाता है। मोमोज एशिया के सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड में से एक है जिसके अंदर अलग-अलग तरह की स्टिफिंग होती है।