Amit Shah Viral Letter : गृह मंत्री अमित शाह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
Amit Shah Viral Letter : गृह मंत्री अमित शाह का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कहा गया है कि वह अजय गुप्ता और नूपुर शर्मा को जेड सिक्योरिटी प्रदान करें।
Amit Shah Viral Letter :
फर्जी पत्र वायरल :
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लेटर का संज्ञान लेते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है। उत्तराखंड में सोशल मीडिया इंटरनेशन सेल को सोशल मीडिया पर लेटर प्रसारित होने की सूचना मिली। जिसमें गृहमत्री के लेटर पैड पर संशय पैदा करने वाला पत्र लिखा हुआ था। इस पत्र की जांच करने पर पता चला कि यह एक फर्जी पत्र है।
जो समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने और भ्रामक सूचना प्रसारित करने का काम कर रहा है। हालांकि एसटीएफ उत्तराखंड ने इस मामले को लेकर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Amit Shah Viral Letter : दरअसल एक निजी चैनल के टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया था। उनकी टिप्पणी पर कई इस्लामिक देशों ने अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
ये भी पढ़ें : धामी सरकार ने आज पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट