Assembly Session 2022 : विधानसभा सत्र को लेकर असमंजस में राज्य सरकार
Assembly Session 2022 : उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की चुनौती को देखते हुए गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर राज्य सरकार असमंजस में है। विधानसभा सत्र के स्थान और समय में परिवर्तन के संकेत लग रहे हैं।
Assembly Session 2022:
पुनर्विचार कर सकती है सरकार :
सूत्रों की मानें तो बजट सत्र देहरादून में 10 जून के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 7 जून से विधानसभा सत्र आहूत करने पर सरकार ने सहमति जताई है पर सरकार इस संबंध में पुनर्विचार कर सकती है। इसका बड़ा कारण चारधाम यात्रा बताया जा रहा है। दरअसल चार धाम यात्रा कोरोना के कारण 2 साल बंद रही। लेकिन इस बार प्रारंभ हुई तो देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिसमें कि यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए चार धाम यात्रियों के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराने और अनुमति मिलने के बाद ही दर्शन करने को कहा गया है। यात्रा से जुड़े पुलिस प्रशासन के अधिकारी गैरसैंण में विधानसभा सत्र के समय को उचित नहीं मान रहे हैं।
Assembly Session 2022 : चारधाम यात्रा बैठकों में सत्र को परिवर्तन करने पर जोर दिया जा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार विधानसभा सत्र को लेकर हर पहलू पर विचार किया जा रहा है और सत्र के कार्यक्रम को लेकर जल्दी निर्णय लिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : वेश्यावृत्ति को कोर्ट ने माना पेशा, अब पुलिसकर्मी नहीं कर सकेंगे परेशान