Valley Of Flowers National Park : फूलों की घाटी आज हो जाएगी बंद , इस बार घाटी ने बनाया नया रिकॉर्ड
Valley Of Flowers National Park : विश्व प्रख्यात फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आज बंद कर दी जाएगी इसको लेकर वन विभाग ने तैयारियां कर ली है। फूलों की घाटी में इस साल 20,000 से ज्यादा पर्यटक प्रकृति सौंदर्य का नजारा देखने हैं पहुंचे हैं जोकि एक नया रिकॉर्ड बना है, इन पर्यटकों की संख्या में 280 विदेशी पर्यटक भी शामिल है।
Valley Of Flowers National Park : फूलों की घाटी बंद:
फूलों की घाटी से इस बार वन विभाग को 31 लाख रुपए की कमाई हुई है, रंग-बिरंगे फूलों और प्रकृति सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात फूलों की घाटी 87.5 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है, जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है घाटी में 300 तरह की अलग-अलग प्रजातियों के फूल देखने को मिलते हैं। घाटी में दुर्लभ प्रजाति जीव, जंतु, वनस्पति, जड़ी -बूटियां का भंडार भी है और इसे तितलियों का संसार कहा जाता है। इस बार फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए 1 जून से खोली गई थी जिसको अब शीतकाल में पर्यटकों के लिए बंद किया गया है।
ये भी पढ़ें : बिहारी समुदाय के लोगों ने छठ त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया ,मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग