Amit Shah On Gujarat Riots : गुजरात दंगों पर अमित शाह का बयान, बोले – नजदीक से देखा

Uk Tak News

Amit Shah On Gujarat Riots : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी और गुजरात दंगों पर बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर लगे आरोप सभी गलत है। यह सभी आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी चुपचाप सभी आरोपों को सहते रहे हैं।

Amit Shah On Gujarat Riots : Amit Shah On Gujarat Riotsआरोपों को खारिज :

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने कई सालों तक आरोपों को बर्दाश्त भी किया। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है और दंगे के दौरान सेना को बुलाने में कोई देरी नहीं की गई थी। अमित शाह का कहना है कि मैंने प्रधानमंत्री के दर्द को नजदीक से देखा है। पुलिस प्रशासन के प्रभावी कार्यवाही ना कर पाने के सवाल पर भी। अमित शाह ने कहा कि राजनीति से प्रेरित पत्रकारों और कुछ गैर सरकारी संगठन ने आरोपों को प्रचलित किया, इसलिए हर कोई झूठ को सच मानने लगा।

अमित शाह ने राहुल गांधी से ईडी पूछताछ पर कांग्रेस के विरोध पर तंज कसा कहा कि मोदी ने एसआईटी के सामने पेश होते समय ड्रामा नहीं किया। मेरे समर्थन में आओ विधायक को सांसदों को बुलाओ और धरना करो। उन्होंने कहा अगर एसआईटी मुझसे सवाल करना चाहती है तो मैं खुद सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

Amit Shah On Gujarat Riots

Amit Shah On Gujarat Riots :  शाह ने कहा कि गुजरात मैं जिस दिन बंद का आह्वान हुआ था। उस दिन दोपहर में ही हमने सेना बुला ली थी। सेना को पहुंचने में कुछ समय लगता है। 1 दिन की भी देरी नहीं हुई थी। कोर्ट ने भी इसकी सराहना की थी। गुजरात में दंगों का मूल कारण गोधरा ट्रेन का जलना था। उसमें 60 लोगों को आग के हवाले किया गया था।

Amit Shah On Gujarat Riots

 

ये भी पढ़ें : अब दादी की आवाज में कहानियां सुनाइएगा अमेजॉन अलेक्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *