Ganesh Joshi Statement : मंत्री गणेश जोशी के बयान से कांग्रेस में आक्रोश, बर्खास्त करने की मांग

Uk Tak News

Ganesh Joshi Statement : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के गांधी परिवार पर दिए गए विवादित बयान पर राज्य में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गणेश जोशी का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की।

Ganesh Joshi Statement :

Ganesh Joshi Statement 

कांग्रेस का कहना है कि गणेश जोशी ने अपने इस बयान से अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि गणेश जोशी सड़क छाप गुंडे की तरह बयान दे रहे हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से गणेश जोशी को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनई जान दी थी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उसे महज हादसा बता रहे हैं जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Ganesh Joshi Statement

Ganesh Joshi Statement: बता दें कि गणेश जोशी ने बयान दिया था कि शहादत गांधी परिवार की बपौती नहीं है, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या सिर्फ एक दुर्घटनाएं थी न कि शहादत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *