5G Service Launch In India : पीएम मोदी ने भारत में 5G सर्विस को किया लॉन्च, इन शहरों को मिलेगी सेवा

Uk Tak News

5G Service Launch In India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में 5G सर्विसेस को लॉन्च किया। उन्होंने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। देश में 5G सर्विसेस लॉन्च करने वाली पहली कंपनियां जियो और एयरटेल होंगी। हालाकिं शुरुआत में केवल कुछ ही शहरों में 5G सर्विस की सुविधा मिल सकेगी।

5G Service Launch In India :   5G Service Launch In India 5G सर्विस लॉन्च :

भारत में आज 5G सर्विस लॉन्च होने से एक नए तकनीकी युग की शुरुआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विस लॉन्च कर दिया है। बता दें कि शुरुआत में केवल 13 शहरों कोलकाता, लखनऊ, चंडीगढ़, चेन्नई, जामनगर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद और पुणे में 5G सर्विस की शुरुआत की जायेगी। हालाकिं इसके लिए आपका फोन 5G होना जरूरी है। इस दौरान जिओ की तरफ से मुकेश अंबानी वोडाफोन की तरफ से कुमार मंगलम बिड़ला और एयरटेल से सुनील मित्तल शामिल रहे। वही मुकेश अंबानी ने कहा कि साल 2023 के दिसंबर तक पूरे भारत में 5G की सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। 5G Service Launch In India

5G Service Launch In India : उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वायरलेस टेक्नोलॉजी डिजाइन और उसकी मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़ी भूमिका निभाएगा साथ ही कहा कि भारत पहले 2G 3G और 4G के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था लेकिन 5G लॉन्च करने के साथ नया इतिहास रचा है और भारत पहली बार 5G के साथ टेलीकॉम में टेक्नोलॉजी में लीड कर रहा है साथ ही 5G लॉन्च होने के साथ भारत में एक नए युग की शुरुआत हो गई है।

5G Service Launch In India

 

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *