CM Dhami Met Ankita Parents : सीएम धामी ने अंकिता भंडारी के परिजनों से की मुलाकात
CM Dhami Met Ankita Parents : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पौड़ी पहुँचे। जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों को सांत्वना दें साथ ही भरोसा दिलाया कि अंकिता के कातिलों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
CM Dhami Met Ankita Parents : 
परिजनों से मुलाकात :
दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री धामी आज पौड़ी के श्रीकोट पंचायत के धूरो गांव पहुंचे। जहां उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकात के साथ ही उन्हें कहा कि मामले को आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के साथ ही उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने मुआवजे के तहत 25 लाख रुपए का चेक भी परिजनों को दिया और कहा कि हमारी सरकार दिवंगत अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
CM Dhami Met Ankita Parents : सीएम से मिलकर अंकिता के माता पिता अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए और उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए। वहीं इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में इस तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। बता दें कि अंकिता के परिजनों से मिलने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष से बड़े नेता पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें : देहरादून की इंदिरा मार्केट में चला बुलडोजर, दुकानदारों का विरोध