Yogi In Uttarakhand : योगी और धामी की जुगलबंदी कितनी सफल ?

Uk Tak News

Yogi In Uttarakhand : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और यूपी विकास की नई गाथा लिख रहे हैं।

Yogi In Uttarakhand : 

परिसंपत्ति विवाद :

इस दौरान 21 वर्षों से लंबित पड़े परिसंपत्ति विवाद के समाधान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होटल अलकनंदा को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किया गया। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया। वहीं परिसंपत्ति विवाद के समाधान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिसंपत्ति के बाकी विवाद भी जल्द ही हल कर लिये जायेंगे और साथ ही योगी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बस एक ही बात सीखी है की समस्या को छोड़ते नहीं उसका जड़ तक जाकर समाधान करते हैं। Yogi In Uttarakhand

Yogi In Uttarakhand : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में अध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ ईकोटूरिज्म के भी पर्याप्त अवसर हैं यह लाखों युवाओं के लिए फायदेमंद होगा साथ ही उन्होंने कहां की पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहल को आगे बढ़ाया था। उसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चरम तक पहुंचाया है। इसके अलावा उत्तराखंड में टूरिस्ट और इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, इन संभावनाओं से युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार दिया जा सकता है। उत्तराखंड में चार धाम के साथ ही अनेक उत्सव साल भर तक चलते रहते हैं।  Yogi In Uttarakhand

 

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के यूरोप दौरे में क्या हुए समझौते ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *