Vat Savitri Vart : वट सावित्री व्रत रखने वाली महिलांए भूलकर भी ना करें ये गलती

Uk Tak News

Vat Savitri Vart : वट सावित्री का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है, इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की शांति के लिए व्रत रखती हैं और पूजा करते हैं। वहीं इस साल ये व्रत 30 मई को मनाया जा रहा है।

Vat Savitri Vart :

Vat Savitri Vart

बरगद के पेड़ की पूजा
Vat Savitri Vart : वट सावित्री व्रत के दौरान बरगद के पेड की पूजा की जाती है। यह व्रत हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार होने वाले वट सावित्री व्रत के लिए संशय बना हुआ है यानी ज्योतिष के अनुसार 30 मई तो शास्त्रों के अनुसार 29 मई को ये व्रत होना है। हालांकि इस दिन महिलाएं व्रत रखने के साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के बाद बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति के प्राण वापस लाने के लिए व्रत रखा था और उसके बाद से ही शादीशुदा महिलाएं व्रत रखती हैं।

Vat Savitri Vart

Vat Savitri Vart : इस व्रत को रखते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए –

1. व्रत रखने वाली महिलाओं को नीले काले और सफेद रंग के कपड़े और चूड़ियां नहीं पहननी चाहिए

2. पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं को इसकी शुरुआत मायके से नहीं करनी चाहिए

3. व्रत के दौरान मायके से आया सुहाग का सामान की इस्तेमाल करना चाहिए

ये भी पढ़ें : ऋषिकेश एम्स में एमबीबीएस छात्र ने आठवीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *