Uttarakhand Rajya Sabha Election: बाहरी व्यक्ति को मिलेगी उत्तराखंड की राज्यसभा सीट ?

Uk Tak News

Uttarakhand Rajya Sabha Election : राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। अब जल्दी ही देश के कई राज्यो में राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के साथ उत्तराखंड की भी एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होंगे, जिसका पैनल बनाकर उत्तराखंड भाजपा संगठन ने नामों की लिस्ट हाईकमान के पास भेज दी है।

Uttarakhand Rajya Sabha Election :

Uttarakhand Rajya Sabha Election

दिग्गज मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त :

लेकिन सूत्रों की मानें तो इस बार उत्तराखंड की राज्य सभा सीट किसी बाहरी व्यक्ति को दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार में कई दिग्गज मंत्रियों का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके चलते कयास यह लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार में पावरफुल मंत्री को उत्तराखंड से राज्यसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्यसभा के लिए 31 मई तक नामांकन होंगे 1 जून को नामांकन की जांच होगी, 3 जून को नाम वापसी होगी और साथ ही 10 जून को मतदान होगा और 13 जून तक फाइनल हो जाएगा की चुनाव में किसने जीत दर्ज की है। Uttarakhand Rajya Sabha Election

Uttarakhand Rajya Sabha Election : उत्तराखंड में भाजपा के पास 47 विधानसभा सीट है 5 लोकसभा की सीट है और दो राज्यसभा की सीटें हैं। जिससे कि साफ जाहिर होता है कि उत्तराखंड की राज्य सभा सीट भाजपा के पक्ष में ही रहने वाली हैं। अब देखना होगा कि उत्तराखंड के राज्यसभा सीट किसको मिलने जा रही है

Uttarakhand Rajya Sabha Election

 

ये भी पढ़ें: जापान दौरे पर पीएम मोदी, कहा- मक्खन पर नहीं पत्थर पर खींचता हूं लकीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *